AsiaJagran

www.AsiaJagran.com

Mukhyamantri Janta Darbar Bihar Online Registration 2022


मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम बिहार सरकार

पोस्ट करने की तिथिः- 09 फरवरी 2022

थोड़ी जानकारी जनता दरबार के बारें मेः- बहुत दिनों के बाद बिहार में फिर से शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम जिसमें जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के व्दारा शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम 2016 तक  ऑफलाइन चला। लेकिन 12 जुलाई 2021 से नीतीश कुमार के व्दारा लाइव जनता दरबार का आयोजन फिर से शुरू कर दिया गया है। आप आनलाईन आवेदन करके जनता दरबार जा सकते है।अगर आपको कोई समस्या है और उसका समाधान नहीं हो रहा है, तो आप जनता दरबार में जरूर जाईए। अधिक जनकारी के लिए ऩीचे देखें।



4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर, पटना बिहार


महत्वपूर्ण तिथिय़ाँ

  • आवेदन करने की तिथिः 12 जुलाई 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथिः निर्धारित नहीं

आवेदन शुल्क

  • कोई आवेदन शुल्क नहीं

  • मुख्यमंत्री जनता दरबार बिहार में  कब लगता हैजुलाई 2021 से शुरू की गई जनता दरबार को माह के प्रथम तीन सोमवार को आयोजित की जाती हैं जिसमें प्रत्येक सोमवार अलग-अलग विभाग की शिकायतें सुनी जाती है। सुबह 11:00 बजे से जनता दरबार का लाईव किया जाता है, जिसे जनता भी देख सकते है
  • प्रथम सोमवार : मध निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग खान एवं भूतत्व विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग।
  • दूसरा सोमवार: स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण विभाग अति पिछड़ा एवं पिछड़ा विभाग शिक्षा विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सूचना प्रौद्योगिकी कला एवं सांस्कृतिक विभाग वित्त श्रम संसाधन एवं अन्य विभाग की मामला।
  • तीसरा सोमवार: ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य पंचायती राज उर्जा पथ निर्माण पीएचइडी गन्ना विकास सहकारिता पशु व मत्स्य संसाधन जल संसाधन लघु जल संसाधन नगर विकास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वन एवं पर्यावरण विभाग भवन निर्माण व अन्य विभाग की मामले।

आनलाईन करने हेतु दस्तावेजः

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी


Important Links

Apply Online Click Here
Check Status Click Here
Download Mobile Application Click Here
Apply Help for Technical Support Click Here
Check Status Technical Support Click Here
Help Desk Click Here
User Manual  Click Here
Official Website Click Here

अगर आपके शिकायत का समाधान कहीं नहीं हो रहा है, तो आप एक बार जनता दरबार में जरूर जाइए।

जनता दरबार का रिपोर्ट देखें तिथि वाईज

तिथि रिपोर्ट डाउनलोड करें

21 फरवरी 2022 (कुल मामले-125)

      यहाँ क्लिक करें 

14 फरवरी 2022 (कुल मामले-159)

यहाँ क्लिक करें

13 दिसंबर 2021 (कुल मामले-153)

यहाँ क्लिक करें

06 दिसंबर 2021 (कुल मामले-200)

यहाँ क्लिक करें

15 नवंबर 2021 (कुल मामले-121)

यहाँ क्लिक करें

08 नवंबर 2021 (कुल मामले-160)

यहाँ क्लिक करें

Mukhyamantri Janta Darbar Bihar Online Registration 2022


Leave a Comment